Rajasthan Apna Khata 2024 [Full Detail] | राजस्थान जमाबंदी व भू नक्शा

Rajasthan Portal

Rajasthan Apna Khata: नमस्कार प्रिय मित्रों, यदि आप राजस्थान राज्य के निवासी हैं और आप भी अपने भूलेख अपना खाता का जमाबंदी नक़ल प्राप्त करना चाहते हैं । यदि आप अपने BhuNaksha आदि की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए लिंक के जरिए अपनी जानकारी को भरकर अपने अभिलेखों की नकल को प्राप्त करें । इन सभी अभिलेखों की नकल को प्राप्त करने के लिए आपको किसी भी तरह के शुल्क ( पैसे ) नहीं देने होंगे ।

यदि आप (भूलेख) अपना खाता व नक्शा को चेक करना नहीं जानते हैं तो हम आपको इन सभी चीजों को चेक करने का तरीका नीचे विस्तार पूर्वक बताएंगे इसलिए इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़ें।

(ApnaKhata.rajasthan.gov.in) Rajasthan Bhulekh Jamabandi

लेख राजस्थान अपना खाता भूलेख खतौनी व भू नक्शा
राज्य राजस्थान
विभाग राजस्थान राजस्व विभाग
लाभार्थीराजस्थान के निवासी
आधिकारिक वेबसाइटApna Khata

How To Check Jamabandi Rajasthan Apna Khata

यदि आप एक भूमि धारक है और आप अपने जमाबंदी नक़ल को ऑनलाइन प्रक्रिया से चेक करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको राजस्व विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा । इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ही आप अपना खाता नंबर/गाटा नंबर व नाम अनुसार अपनी खतौनी को ऑनलाइन निकाल सकते हैं । इसे आप प्रिंट भी कर सकते हैं ।

यदि आप अपनी जमाबंदी नक़ल को ऑनलाइन चेक करना नहीं जानते हैं, तो इसकी प्रक्रिया आपको नीचे बताई गई है जिसे ध्यान पूर्वक पूरा अवश्य पढ़े ।

इसके लिए सबसे पहले आपको इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा । इस विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के लिए यहां पर क्लिक करें => https://ApnaKhata.rajasthan.gov.in/

अब आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा । यहां पर आपको सबसे पहले अपने जनपद का चयन करें । जैसा कि नीचे स्क्रीनशॉट में दर्शाया गया है।

  • अब आपको अपने तहसील का चयन करना होगा। जैसा कि नीचे स्क्रीनशॉटमें दिखाया है। 
  • इसके पश्चात अब आपको अपने गॉंव का चयन करना होगा।
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुलकर आ जाएगा यहां पर आपको दो विकल्प दिखाई देंगे (जमाबंदी की प्रतिलिपि , नामांतरण की प्रतिलिपि) जिसमें से जमाबंदी की प्रतिलिपि के विकल्प पर क्लिक करें और इसके पश्चात आप अपने नाम से तथा खसरा संख्या से व खाता संख्या से अपनी जमाबंदी की नकल को देख सकते हैं ।
  • यदि आप अपने नाम से जमाबंदी की नकल को निकालना चाहते हैं तो इसके पश्चात आपको अपना तीन अंको का नाम भरकर “ढूंढे” विकल्प पर क्लिक करें । अब आपके सामने नाम खुलकर आ जाएंगे जिसमें से अपने नाम का चयन करें । जैसा कि नीचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है ।
  • अब आप जैसे ही खाता संख्या का चयन करेंगे, आपके सामने जमाबंदी नकल खुलकर आ जाएगी। यहाँ खसरा विवरण, रकबा विवरण, भूमि वर्गीकरण की पूरी जानकारी उपलब्ध रहेगी। इसमें आप खाता नकल की पूरी जानकारी चेक कर सकते है।
भूलेख-राजस्थान

इस तरह आप ऑनलाइन तरीके से किसी भी अभिलेख या अन्य जानकारी को प्राप्त कर सकते हैं । यदि कोई जानकारी अभी तक आपके खाता में नहीं दिखाई दे रही है तो कृपया अपनी लेखपाल से संपर्क करें । यदि आपको अपने लेखपाल का नाम व नंबर की जानकारी चाहिए तो कृपया आप अपने पंचायत भवन में जाकर प्राप्त कर सकते हैं । आपके गांव के संबंधित अधिकारियों के नंबर आपके पंचायत भवन में उपलब्ध करा दिए जा रहे हैं । यदि आपको किसी अन्य जानकारी की जरूरत है तो आप अपने तहसील में जाकर संपर्क करें ।

FAQs Bhulekh Rajasthan Apna Khata

राजस्थान राज्य में अपनी जमीन के आदेश को कैसे देखें ?

यदि आप राजस्थान के निवासी हैं और जल्द में ही आपकी जमीन पर किसी तरह का आदेश हुआ है तो आप इसे ऑनलाइन चेक कर सकते हैं । चेक करने का तरीका ऊपर बताया गया है उसे पढ़े और चेक करें ।

अपने खेत की इंतखाब कैसे निकाले?

यदि आप राजस्थान के निवासी हैं और आप अपने खेत की खसरा खतौनी अथवा अपना खाता को निकालना चाहते हैं तो इसके लिए आपको राजस्व विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा । यदि खाता निकालना नहीं जानते हैं तो इसका तरीका भी आपके ऊपर इसीलिए के माध्यम से बताया गया है । जिसे पढ़ें और अपना खाता की जानकारी को प्राप्त करें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *