Rajasthan Sampark Portal: नमस्कार प्रिय मित्रों, इस लेख के माध्यम से आपको राजस्थान सरकार द्वारा चलाए जा रहे इस राजस्थान संपर्क पोर्टल के बारे में विस्तार से बताएंगे । राजस्थान संपर्क पोर्टल क्या है? यह पोर्टल कब लांच किया गया तथा इस पोर्टल में किसको लाभ मिल सकता है।
तो चलिए हम आपको इन सभी की जानकारी लेख के माध्यम से, Sampark Portal, Sampark Portal Registration, Sampark Portal Rajasthan Login, आदि के बारे में नीचे विस्तारपूर्वक जानेंगे। इसलिए आप इस लेख को ध्यानपूर्वक अंत तक अवश्य पढ़े । आईए जानते हैं कि राजस्थान राजस्थान संपर्क पोर्टल क्या है?
What is Rajsthan Sampark Portal । राजस्थान संपर्क पोर्टल क्या है?
यह राजस्थान सरकार द्वारा जारी किया गया यह एक पोर्टल है । जिसका मुख्य उद्देश्य राजस्थान राज्य में रहने वाले व्यक्तियों को इस पोर्टल के जरिए सरकारी विभागों तक उनकी समस्याओं और शिकायतों को ऑनलाइन पहुंचाना है। इस पोर्टल का नाम ” संपर्क पोर्टल” है । यह राजस्थान संपर्क पोर्टल एक राज्य स्तरीय पोर्टल है ।
इस पोर्टल के ज़रिए, राजस्थान के नागरिक किसी भी सरकारी विभाग या कार्यालय के खिलाफ अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं तथा नागरिकों की शिकायत को निस्तारण करने के लिए संबंधित विभाग या कार्यालय तक भेजा जाता है। यदि कोई भी व्यक्ति इस पोर्टल पर शिकायत दर्ज करता है, शिकायत दर्ज होने के कुछ ही दिनों पश्चात आपके पास संबंधित अधिकारी के द्वारा आपकी समस्या का समाधान जल्द से जल्द कराएगा तथा विभाग द्वारा एक निर्धारित समय-सीमा के अंदर अधिकारियों द्वारा समस्या का निस्तारण किया जाता है ।
राजस्थान संपर्क पोर्टल का संक्षिप्त विवरण एक नजर में
पोर्टल का नाम | राजस्थान संपर्क पोर्टल |
विभाग का नाम | राजस्थान लोक शिकायत विभाग |
उद्देश्य | सभी व्यक्तियों की शिकायतों का समय से निस्तारण |
टोल फ्री/हेल्पलाइन नंबर | 181 |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
ऑफिशियल वेबसाइट | https://sampark.rajasthan.gov.in/ |
Note: यदि आप Sampark Portal का उपयोग नहीं कर पा रहे हैं, तो आप इसके टोल फ्री नंबर 181पर कॉल करके अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं इसके पश्चात आपके मोबाइल नंबर पर एक मैसेज आएगा जिसमें आपको शिकायत संख्या भेज दी जाती है । इस शिकायत संख्या को आप https://sampark.rajasthan.gov.in/ यहां दर्ज कर अपनी शिकायत की स्थिति देख सकते हैं ।
Rajasthan Sampark Portal Complaint Online Registration Process
यदि आप किसी भी विभाग के अधिकारी की शिकायत व अन्य किसी व्यक्ति की शिकायत को दर्ज करना चाहते हैं, तो आप उस विभाग की शिकायत ऑनलाइन राजस्थान संपर्क पोर्टल के माध्यम से कर सकते हैं और यदि आप शिकायत करना नहीं जानते तो हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से नीचे शिकायत करने का पूरा तरीका बताएंगे जिसे ध्यान पूर्वक अंत तक पढ़ें ।
संपर्क पोर्टल पर अपनी शिकायत दर्ज करने के लिए सर्वप्रथम आपको इसकी वेबसाइट पर जाना होगा । इस पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहां पर क्लिक करें => https://sampark.rajasthan.gov.in/
अब आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुलकर आ जाएगा यहां पर आपको “शिकायत दर्ज करें” के विकल्प पर क्लिक करना होगा। जैसा कि आप नीचे स्क्रीनशॉट में देख सकते हैं ।
अब आपके सामने एक नया पेज खुलकर आ जाएगा । यहां पर आपको “रजिस्टर ग्रीवेंस” के विकल्प पर क्लिक करें । जैसा कि नीचे स्क्रीनशॉट में पूर्णतया दर्शाया गया है ।
अब आपके सामने पुनः एक बार नया पेज खुलकर आ जाएगा । यहां पर आपको फार्म में पूछी गई सभी जानकारी (जैसे :- मोबाइल नंबर, शिकायतकर्ता का नाम, शिकायत विवरण, दस्तावेज अपलोड करें, शिकायत पंजीकरण में मदद की जरूरत तथा कैप्चा कोड आदि)को भरकर सबमिट के विकल्प पर क्लिक करें ।
इस तरह आप इस पोर्टल पर आसानी से अपनी शिकायत को दर्ज कर सकते हैं । शिकायत दर्ज होने के बाद आपके पास शिकायत संख्या आपके मोबाइल नंबर पर भेज दी जाएगी । जिसे आप शिकायत की स्थिति को आसानी से चेक कर सकते हैं । यदि आप अपनी शिकायत की स्थिति को चेक करना नहीं जानते हैं तो इसका भी तरीका हम आपको नीचे बताएंगे ।
Sampark Portal Status Check
यदि आपने राजस्थान संपर्क पोर्टल पर अपनी शिकायत दर्ज कर चुके है। तथा अब आप अपनी शिकायत की स्थिति को चेक करना चाहते हैं । तो इस लेख के माध्यम से आपको नीचे बताए जा तरीका बताया जा रहा है, जिसे ध्यानपूर्वक का अवश्य पढ़े ।
संपर्क पोर्टल पर अपनी शिकायत की स्थिति चेक करने के लिए सर्वप्रथम आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा । इस पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहां पर क्लिक करें => https://sampark.rajasthan.gov.in/
अब आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुलकर आ जाएगा यहां पर आप “शिकायत की स्थिति देखें” के विकल्प पर क्लिक करें । जैसा कि आपको नीचे स्क्रीनशॉट में दर्शाया गया है ।
शिकायत की स्थिति देखने के लिए आपको “शिकायत संख्या” या अपने रजिस्टर “मोबाइल नंबर” को दर्ज करें तथा कैप्चा कोड को भरकर “View” के विकल्प पर क्लिक करें । जैसा कि नीचे स्क्रीनशॉट में है ।
यह पूरी प्रक्रिया करने के बाद आपके सामने शिकायत की पूरा विवरण खुलकर आ जाएगा । जिसे आप आसानी से पूरी तरह से पढ़ भी सकते हैं । यदि आपकी समस्या का समाधान अभी तक नहीं हुआ है तो आप 181 टोल फ्री नंबर पर अपनी शिकायत दोबारा अवगत कराएं तथा आपकी समस्या का समाधान पुनः दोहराई जाएगी ।
Rajasthan Sampark Portal Contact Us
इस लेख के माध्यम से आपको राजस्थान संपर्क पोर्टल से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान कराई गई है। यदि आपको अभी भी किसी प्रकार की समस्या का सामना करना पड़ रहा है, तो आप हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करेंअथवा ईमेल द्वारा अपनी समस्या को लिखकर समस्या का समाधान कर सकते हैं। हेल्पलाइन नंबर तथा ईमेल आईडी कुछ इस प्रकार नीचे दिए गए है।
- Email Id=> rajsampark@rajasthan.gov.in
- Helpline Number & Toll Free Number => 181
Rajasthan Sampark Portal FAQs
राजस्थान संपर्क पोर्टल का टोल फ्री नंबर क्या है?
राजस्थान संपर्क पोर्टल का टोल फ्री नंबर 181 है । इस टोल फ्री नंबर पर फोन करके आप अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं ।
राजस्थान राज्य के किसी भी विभाग की शिकायत कैसे करें?
राजस्थान राज्य के किसी भी विभाग की शिकायत करने के लिए आप 181 टोल फ्री नंबर पर शिकायत दर्ज कर सकते हैं ।